संयुक्त राष्ट्र सतत विकास लक्ष्य
SDG संयुक्त राष्ट्र ने विश्व के लोगो को बेहतर जीवन स्तर तक ले जाने के लिए कुल १७ लक्ष्य तय किये हैं वर्ष 2015 में संयुक्त राष्ट्र में महत्त्वाकांक्षी ‘सतत विकास लक्ष्य’ प्रस्तुत किये गए। इनमें 17 Goals एवं 169 targets निर्धारित किये गए हैं जो वर्ष 2016-2030 तक के लिये लक्षित है। ये 17 लक्ष्य इस प्रकार हैं; विस्तृत रूप में अध्ययन हेतु दिए गए लिंक को फॉलो कर सकते हैं - https://sustainabledevelopment.un.org/sdgs लक्ष्य उद्येश्य विवरण लक्ष्य -1 गरीबी की पूर्णतः समाप्ति दुनिया के हर देश में सभी लोगों की अत्यधिक गरीबी को समाप्त करना. अभी उन लोगों अत्यधिक गरीब माना जाता है जो कि प्रतिदिन $ 1.25 से कम में जिंदगी गुजारते हैं. लक्ष्य -2 भुखमरी की समाप्ति भुखमरी की समाप्ति, खाद्य सुरक्षा और बेहतर पोषण और टिकाऊ कृषि को बढ़ावा लक्ष्य -3 अच्छा स्वास्थ्य और जीवनस्तर सभी को स्वस्थ जीवन देना और सभी के जीवनस्तर में सुधार लाना. लक्ष्य -4 ...