भारत के प्रमुख बाँध

भारत के सबसे बड़े बांधो के नाम और उनका राज्य: (List of Largest Dams of India in Hindi)

उत्तराखंड में भारत का सबसे ऊंचा और विशाल टिहरी बांध है। टिहरी बांध एशिया का दूसरा सबसे ऊँचा बांध और दुनिया में आठवाँ सबसे ऊँचा बांध है। यह बांध 857 फीट (260.5 मीटर) ऊंचाई का है, जबकि इसकी लंबाई 575 मीटर है। इससे 2400 मेगावाट बिजली का उत्पादन होता है। सरदार सरोवर बांध भारत का सबसे बड़ा और दूुनिया का दूसरा सबसे बड़ा बांध है। गुजरात में वडोदरा जिले के दभोई में स्थित सरदार सरोवर बांध की ऊंचाई 138.68 मीटर और लंबाई 1210 मीटर है। दुनिया के सबसे लंबे बांधों में से एक हीराकुंड बांध ओडिशा के संबलपुर में है। महानदी पर बने इस बांध की लंबाई 26 किलोमीटर है, जो देश का सबसे लंबा और दुनिया के लंबे बांधों में से एक है। 1956 में बने इस बांध से सिंचाई की जरूरतों को काफी बेहतर तरीके से पूरा किया जाता रहा है।

आधुनिक तकनीक से बना नागार्जुन सागर बांध अपनी मजबूती के साथ-साथ अपनी भव्य बनावट और खूबसूरती के लिए भी प्रसिद्ध है। आंध्र प्रदेश के नलगोंडा जिले में कृष्णा नदी पर बना यह बांध आंध्र प्रदेश के लिए सिंचाई का अहम साधन है। नागार्जुन सागर डैम की ऊंचाई 124 मीटर और लंबाई 1450 मीटर है। आइये जानते है कि भारत का कौन-सा बांध किस नदी पर बना हुआ है तथा किस राज्य में स्थित है:-

भारत के 26 सबसे बड़े बांधो की सूची इस प्रकार है:-

बांध का नामकिस नदी पर बना हुआ हैकिस राज्य में स्थित है

सरदार सरोवर बांधनर्मदा नदीवडोदरा,गुजरात

टेहरी बांधभागीरथी नदीप्रतापनगर, उत्तराखंड

लखवार बांधयमुना नदीदेहरादून, उत्तराखंड

इडुक्की (एब)/इडुक्की आर्च बांध

पेरियार नदीतोडुपुलै, केरल

भाखडा बांधसतलुज नदीबिलासपुर, हिमाचल प्रदेश

पकाल दुल बांधमरुसूदर नदीकिश्तवाड़, जम्मू कश्मीर

सरदार सरोवर गुजरात बांधनर्मदा नदी

राजपीपल, गुजरात

श्रीसैलम बांधकृष्णा नदी

नन्दीकोटकुर, आंध्र प्रदेशरंजीत सागर बांध

रवि नदीपठानकोट, पंजाब

बगलिहार बांधचेनाब नदी

रामबाण, जम्मू कश्मीर

चेमेराई बांध रावि नदी भटियात, हिमाचल प्रदेश

चेरुठोणी बांध चेरुठोणी नदी

जमरनी बांधगोला नदीनैनीताल, उत्तराखंड

सुबनसिरी लोअर बांध सुबनसिरी नदी सुबनसिरी, अरुणाचल प्रदेशरामगंगा बांधरामगंगा नदीलैंसडौन, उत्तराखंड

नागार्जुन सागर बांधकृष्णा नदीगुरुजला, आंध्र प्रदेश

कक्की (एब) बांधकक्की नदीरानी, केरल

नगी बांधनगी नदीजमुई, बिहार

सलाल (रॉकफिल एंड कंक्रीट) बांधचेनाब नदीगुलाब गढ़, जम्मू कश्मीर

लख्या बांध लख्या होल नदी मुदिगेरे, कर्नाटक

शोलयर बांध शोलयर नदी पोलाची, तमिलनाडु

कोयना बांधकोयना नदीपतन, महाराष्ट्र

इदमलयर (एब) बांध इदमलयर नदी देवीकोलम, केरल

सुपा बांधकाली नदीसुपा, कर्नाटक

कर्जन बांध कर्जन नदी राजपीपला, गुजरात

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

मौर्यकालीन स्थापत्य कला

गुप्त कालीन कला व संस्क्रति

रक्त (क्रोमोप्रोटीन) भाग - ०१